Himachal Pradesh के Una जिले के गगरेट के अंर्तगत जाडला कोयडी में युवती की हत्या कर शव दबाने का मामला सामने आया है। Police शव की तलाश कर रही है। आरोपी ने Police पूछताछ में कबूल किया है कि उसने शनिवार दोपहर करीब दो बजे युवती के सिर में लोहे की रॉड मारकर हत्या कर दी थी। युवती एम कॉम की छात्रा थी और आश्रम परिसर के बेहद नजदीक उसका घर था। शनिवार को युवती आश्रम में आई और आरोपी ने उसके सिर में लोहे की रॉड मार दी। आरोपी ने शव को एक Bag में भरकर आश्रम परिसर के पीछे खुले खेत में दबा दिया। Police अब आरोपी की निशानदेही पर घटना स्थल पर deadbody रिकवर करने की कोशिश कर रही है।